बड़े निराले बादल
काले-काले बादल.
सूरज तो शरमीला
बरखा पाले बादल.
बरसात में बूंद के
सिक्के ढाले बादल.
बच्चों को नहलाने
पानी डाले बादल.
ककड़ी-भूट्टे लाएं
पानी वाले बादल.
स्कूल में लगवाते
अक्सर ताले बादल.
कहने को काले हैं
देते उजाले बादल.
डॉ रफीक नागौरी - उज्जैन, मध्यप्रदेश|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें