मरियल सी औरत हाथ में गन्दा सा थैला लिए और सर पर छोटी सी गठरी रखे तपती धुप में नीची गरदन किये चुप चाप चली जा रही थी | उसे पता नहीं किस और किस तरफ जिंदगी ले जा रही थी | अपने अतीत को याद करते हुए धीरे धीरे सड़क को मापती हुई बीच में जा पहुची , अचानक जोर के होर्न ने उसकी नींद को तोड़ा तो उसने पीछे मुड कर देखा |
कार का ड्राईवर पता नहीं क्या क्या अनाप सनाप बक रहा था | औरत देख कर सड़क के किनारे हो गयी | धीरे धीरे कार आगे बढ़ गयी | कुछ दूर जा कर कार रुक गयी और फिर धीरे धीरे उल्टी वापिस आने लगी | देख कर एक बार तो बुढी औरत सकपकाई पर फिर कुछ सोच कर सीधी चल दी | कार के पास ज़ैसे हे पहुचे पिछले गेट का सीसा नीचे हुआ और आवाज आई "मैडम आप ?"
बूढी औरत ने देखा तो हरिहरण दिखाई दिया | छोटी सी मुस्कराहट आ कर वापिस चली गयी | गेट खोल कर हरिहरण ने अंदर आने के लिए बोला | सकपकाई सी अंदर बैठ कर उस हरिजनों के हरिया को सोचने लगी जिसे वो अपने बच्चों के चाय के बरतन धोने के लिए क्लास से उठा कर भेज देती थी | आज उसी हरिया से वह चाह कर भी नजर नहीं मिला पा रही है |
कार के फर्श को देखती हुई गुमशुम सोच रही थी कि ये मेरे कर्मो का फल मुझे मिल रहा है या मेरे बच्चों की हिमायत का फल |
कार का ड्राईवर पता नहीं क्या क्या अनाप सनाप बक रहा था | औरत देख कर सड़क के किनारे हो गयी | धीरे धीरे कार आगे बढ़ गयी | कुछ दूर जा कर कार रुक गयी और फिर धीरे धीरे उल्टी वापिस आने लगी | देख कर एक बार तो बुढी औरत सकपकाई पर फिर कुछ सोच कर सीधी चल दी | कार के पास ज़ैसे हे पहुचे पिछले गेट का सीसा नीचे हुआ और आवाज आई "मैडम आप ?"
बूढी औरत ने देखा तो हरिहरण दिखाई दिया | छोटी सी मुस्कराहट आ कर वापिस चली गयी | गेट खोल कर हरिहरण ने अंदर आने के लिए बोला | सकपकाई सी अंदर बैठ कर उस हरिजनों के हरिया को सोचने लगी जिसे वो अपने बच्चों के चाय के बरतन धोने के लिए क्लास से उठा कर भेज देती थी | आज उसी हरिया से वह चाह कर भी नजर नहीं मिला पा रही है |
कार के फर्श को देखती हुई गुमशुम सोच रही थी कि ये मेरे कर्मो का फल मुझे मिल रहा है या मेरे बच्चों की हिमायत का फल |